झारखण्ड सिन्दरी / वाम जनवादी संघर्ष समिति सिन्दरी की महत्त्वपूर्ण बैठक कॉ विकास ठाकुर की अध्यक्षता मे बिरसा समिति के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक मे हर्ल प्रबंधन के वादाखिलाफि के बिरुद्ध मे साथियों ने गहरी चिंता व्यक्त किया और अपनी मांगों के समर्थन में ११ अक्टूवर को हर्ल प्रबंधन का पुतला रावण रुपी अत्याचारी के रूप में जलाने का निर्णय लिया। हर्ल प्रबंधन अपने स्वार्थ में इतना लीन है कि स्थानीय बेरोजगारों के समस्या से रुबरु नही हो पा रहा है, जो जन हित मे है। वाम जनवादी संघर्ष समिति बार-बार हर्ल प्रबंधन को असंगठित मजदूरों के न्युनतम मज़दूरी की बात से अवगत करा रहा है, परन्तु उनके कानों पर जूं तक नही रेंग रहा है। संघर्ष समिति ने हर्ल प्रबंधन के काले कारनामों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के संज्ञान मे लाने के लिए पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया है।
पुतला दहन कार्यक्रम मे बेरोजगारों की टोली के साथ बुद्धिजीवियों का भी जमावड़ा होगा। किसी भी तरह के अप्रत्याशित घटना की जिम्मेदारी हर्ल प्रबंधन की ही होगी क्योंकि ये उनके कुकृत्यों का ही फल है। बैठक के निर्णायक मंडली में विकास ठाकुर सीपीआईएम सिन्दरी बलियापुर क्षेत्रीय कमिटी सचिव, गौतम प्रसाद सिन्दरी शाखा सचिव, मासस सिन्दरी नगर सचिव राजीव मुखर्जी, वरिष्ठ साथी सुरेश प्रसाद, भानु रजक, मंगल महतो, सीपीआई एमएल सिन्दरी नगर सचिव कृष्णा प्रसाद महतो, विमल रवानी, सुभाष मंडल, गौतम सिंह मुख्य रूप से शामिल थे।