झारखण्ड / धनबाद झरिया (असलम अंसारी) पुटकी कोयलांचल अर्बन को ऑपरेटिव लिमिटेड,करकेंद का 22 वाँ स्थापना दिवस समारोह करकेंद शाखा में आयोजित किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि डी जेड टी वी एस के अध्यक्ष राजेश खण्डेलवाल तथा विशिष्ट अतिथि घनश्याम नारनोली एवं श्रीमती मंजू बागड़िया मुख्य रूप से उपस्थित थे । सर्वप्रथम गाँधीजी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया । बैंक के अध्यक्ष सुरेश खेतान ने बैंक के सुभारम्भ से आज तक बैंक की प्रगति पर प्रकाश डाला तथा बैंक के शेयरधारक को वितीय वर्ष 2020 – 21 में 8%लाभांश दने की घोषणा की । बैंक के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मदन मोहन झा बैंक की प्रगति एवं आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी दी एवं अपने ग्राहक को वेहतर ग्राहक सेवा देने का संकल्प लिया । समारोह में बैंक के निदेशक शंकर दयाल बुधिया, सुभाष चौधरी, अजय कुमार गर्ग, चिरंजी लाल शर्मा ने बैंक के विकास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बैंक के शाखा प्रबंधक संजय चौधरी ,संजय तिवारी उपस्थित थे । समारोह का आयोजन कोविड – 19 के कारण सोशल डिस्टेंशींग का पालन किया गया। 30.09.2021 को बैंक का कुल जमा 6246 लाख एवं कुल ऋण 3063 लाख रुपये बताया गया ।