छत्तीसगढ़ (अभिषेक शावल) कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बोइर कछरा जहाँ स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण बहते नदी को पार करने पर मजबूर है. वही स्कूली बच्चे एक दूसरे को पकड़कर बहते नदी पार कर स्कूल जाते दिखाई दे रहे है बता दे कि जिले में आयेदिन बारिश होने के चलते जिले के कई नदी नाले उफान पर है जिसके चलते नदियों में बाढ़ है ऐसा ही कुछ हाल ग्राम बोइरकछरा का है जहां कहीं जाने के लिए एक मार्ग है जो ग्राम कुसुमघटा से होकर गुजरना पड़ता है इन दोनों गावो के बीच में एक बहुत पुराना पुल है जहां आयेदिन नदी में पानी तेज बहती रहती है वही भारी बारिश के चलते नदी में पानी के तेज बहाव होने कारण भी स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण नदी को पार कर जाने को मजबूर है वही ग्रामीणों का कहना है की उनका सिर्फ यही मुख्यमार्ग है जिसके चलते उन्हें मजबूरी के चलते इसी मार्ग से जाना पड़ता है वही छोटे छोटे स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने यह भी बताया वर्षों से इस पुल को बनाने की मांग कर रहे है लेकिन न तो 15 साल में भाजपा सरकार बना सकी और न ही कांग्रेस की सरकार बना रही है !