छत्तीसगढ़ (अभिषेक शावल) बेमेतरा में आज 2 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे गांधी जयंती के अवसर पर दोपहर 1:00 बजे बेमेतरा जिला पहुंचेंगे जहां पहला कार्यक्रम उनका जिला मुख्यालय स्थित आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय पहुंचेंगे जहां बच्चों से आधे घंटे मुलाकात करेंगे उसके बाद शहर के मध्य गांधी चौक में भव्य गांधी की मूर्ति का अनावरण करेंगे और जिला के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार का सम्मान करेंगे उसके पश्चात मुख्य कार्यक्रम स्थल बेसिक स्कूल मैदान पर किसान सभा को संबोधित करेंगे साथ ही जिले में 47 7करोड़ 62 लाख रुपयों की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे….. रात्रि को बेमेतरा विश्राम गृह में रुकेंगे दूसरे दिन 3 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे मुंगेली जिले के लिए प्रस्थान करेंगे जिसकी तैयारी बेसरा जिला मुख्यालय में भव्य रूप से किया गया है।