छत्तीसगढ़ (अभिषेक शावल) कोरबा भैरोताल शराब भट्ठी और छत्तीसगढ़ में शराब बंदी की मांग – गांधी जयंती पर सत्याग्रह वार्ड 56-57 की 500 महिलाएं बनाएँगी मानव श्रृंखला नशाखोरी के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए शांतिपूर्ण सत्याग्रह की शुरुआत करने जा रही हैं सुरती कुलदीप और वार्ड 56 की पार्षद पदमा साहू के नेतृत्व में 500 से ज्यादा महिलाएं प्रेम नगर से लेकर बलगी कालोनी तक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराएंगे शारब भट्टी के सामने महत्मा गाँधी के फोटो पर दी जाएगी श्रद्धा श्रद्धांजलि !
Categories: