धनबाद / कतरास बाजार तिलाटांड में हटाई गई शिव मंदिर में चोरों ने भगवान गणेश,घण्टा व त्रिशूल की चोरी कर ली.इससे यहा के लोगों में आक्रोश है.उक्त मंदिर को फोरलेन सड़क बनाने वाली कंपनी ने कुछ दिन पहले ही हटाया था.मंदिर को तोड़कर कर सभी देवी देवताओं को एक गुमटी में रख दिया था.रात को चोरो ने इसका फायदा उठा लिया.लोगो ने बताया की एनएचआई ने मंदिर बनाने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब तक मंदिर नहीं बना है !
Categories: