जिला समाहरणालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

झारखण्ड / सरायकेला जिला समाहरणालय परिसर सरायकेला में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला-खरसावां अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश एवं उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई समेत कई पदाधिकारीगण के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर उनकी तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर बापू को नमन किया गया।
मौक़े पर उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के विचारों और उनके आदर्शो को अपने जीवन में स्मरण करने कि बात कही उन्होंने आगे कहा विशेष कर युवा वर्ग राष्ट्र पिता के आदर्शो को सामने रखते हुए आज के फस्ट जेनरेशन में भी अपने साथ साथ दुसरो के भलाई एवं अपने आस-पास, समाज, अपने राष्ट्र में शांति पूर्ण वातावरण बनाने में मदद करें।
पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने भी जिले वासियों को राष्ट्रपिता के सिद्धांतों को अपने जीवन में समाहित कर अहिंसा के रास्ते पर चल राष्ट्र पिता के विचारों को पूर्ण करने की बात कही उन्होंने कहा उन्होंने लोगों से हिंसा के रास्ते को ना चुनने की अपील की उन्होंने कहा अहिंसा और शांतिपूर्ण वातावरण से ही परिवार, आस पास, समाज और राज्य का विकास होगा। अतःअहिंसा के रास्ते पर चल अपने समाज के विकास हेतु प्रशासन से हर संभव मदद देने पर बल दिया तथा अपने पीढ़ी को अच्छी शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ने कि बात कही।
इस दौरान भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय समेत जिले के कई विभागों में कार्यरत सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र (साड़ी, पेंट शर्ट) प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला कोषागार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, LRDC सुश्री सरोज तिर्की, NDC गणेश महतो, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय तथा अन्य पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *