धनबाद / झरिया (असलम अंसारी) लगातार बारिश होने से झरिया कोयला अंचल में काफी छाती हुआ है कई निर्धन असहाय व्यक्तियों को आवास टूट गया है वही दूसरी ओर भारी वर्षा से कई पेड़ गिर गया है। भारी वर्षा से झरिया के वार्ड 48 में पढ़ने वाले बरारी प्राथमिक विद्यालय के समीप रहने वाले मोहम्मद तौकीर का मकान गिर गया जिससे भारी क्षति हुई एवं पूरे परिवार पानी में भीग कर रह रहा है। जिला प्रशासन से मांग किया है कि हम गरीबों का सुधि लिया जाए और मकान मरम्मत कराया जाए जबकि मोहम्मद कलाम का दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि दीवार गिरने से जान माल का नुकसान नहीं हुआ उसी तरह जामाडोबा रमजानपुर मैं भारी वर्षा से गली मोहल्ला के अलावा सड़क में पूरी तरह पानी भर गया जिससे आवागमन में बाधित हो रहा है। लोगों ने मांग किया है कि जिला प्रशासन आपदा विभाग के पदाधिकारी को चाहिए कि झरिया कोयला अंचल के अलावा सभी वार्ड एवं गांव में जाकर सर्वेक्षण करें और उचित मुआवजा देते हुए उन्हें सहयोग करें ऐसा कहना है लोगों का लोगों ने अपना माल जिला प्रशासन से किया है।