धनबाद / झरिया (असलम अंसारी) झरिया कोयला अंचल में भारी वर्षा होने को लेकर झरिया कोयला अंचल में सैकड़ों आवास टूट चुके वही गरीबों का आशियाना टूटने का गम सता रहा है कई आवास में नाला का पानी घर में प्रवेश कर गया, विभाग का पुल खुल गया सबसे अधिक शमशेर नगर धस्का पट्टी मैं कई आवास गिर गए घर वालों ने दूसरे के घर में जाकर पनाह लेना पड़ा वही बाग देगी बस्ती, प्राथमिक विद्यालय बरारी के समीप कई आवास गिर गए जिससे लोगों को पानी में ही रहना पड़ा और कई आवास बरारी में भी गिर गए, क्षेत्र में झरिया विधानसभा के विधायक पूर्णिमा निराज सिंह ने क्षेत्र में दौरा कर सभी दुखियारी से मिले और उन्होंने कहा है कि सरकारी सुविधा दिया जाएगा और लोगों को सहयोग देने की बात कही उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्य की बात है की नगर निगम और भी विभाग के लोग समय पर ध्यान देते तो यह स्थिति देखने को नहीं मिलता और प्राकृतिक आपदा यह पहली बार हुई है कि अधिक वर्षा हुआ है और यह तूफान से लोग परेशान हुए हैं, बरारी प्राथमिक विद्यालय के समीप मोहम्मद तौकीर दैनिक मजदूरी करने वाले मोहम्मद असलम, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद रियाज बागानपुर, शमशेर नगर झरिया , के मोहम्मद राजा शाह, मोहम्मद तसलीम, मोहम्मद रिजवान शाह, मुस्ताक सा, मोहम्मद कलीम सिद्दीकी, जावेद कल्लू, इन सभी का आवास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने इन लोगों से मिलकर दुख की घड़ी में साथ देने का वादा किया है उनके साथ में वीर अब्दुल हमीद फौंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कैसर साहब सभी से मिलाने का काम किया और लोगों को दुख सुख में सहयोग देने की बात कही, इस मौके पर कांग्रेस के युवा नेता एहसान खान, भी साथ में थे, नौजवान एकता फौंडेशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं मोहल्ले के समाजसेवी ने उन लोगों को सहयोग किया मुख्य रूप से उपस्थित मोहम्मद आफताब मोहम्मद सुभान, एहसान खान मोहम्मद बाबर,प्रदेश अध्यक्ष कैसर साहब के अलावा कई कार्यकर्ता एवं समाजिक व्यक्ति ने बढ़-चढ़कर सहयोग किए।