कांड्रा थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश

झारखण्ड / कांड्रा थाना में थाना प्रभारी राजन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। थाना प्रभारी  ने शांति समिति के सदस्यों तथा पूजा पंडाल के सदस्यों को सरकार द्वारा निर्देश गाइडलाइन के तहत निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन कर पूजा-पाठ करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। वहीं पूजा समितियों के सदस्यों ने बढ़ते महामारी के संक्रमण को देखते हुए सरकार तथा प्रशासन द्वारा जारी किए गए गाइड लाईन का पालन करने की बात कही तथा कोरोना को लेकर मां की पूजा अच्छी तरह से करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में कोई भी बाजा नहीं बजाएं और ना ही प्रसाद का वितरण करेंगे। इसके साथ ही दुर्गा पूजा के अवसर पर कोई भी रावण दहन या मेला, विसर्जन जुलूस नहीं निकालें शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से कांड्रा थाना  से कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर एनके ओझा, स0अ0नि गिरजा राम,स0अ0नि अशोक कुमार यादव,स0अ0नि राजेंदर कुमार,स0अ0नि राजिव कुमार,स0अ0नि रामहरी प्रसाद, स0अ0नि सुनील कुमार सिंह मुंशी कुंज बिहारी सिंह,अध्यक्ष श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटि कांड्रा कॉलोनी होनीसिंह मुंडा, अध्यक्ष सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा बाजार चन्दन देव,कांड्रा ग्राम प्रधान सुरेश महतो,रतनपुर ग्राम प्रधान रमेश मंडल,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रश्मि साहू, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह देव,भाजपा प्रखंड महामंत्री मनोरंजन नन्दी,भाजपा जिला मंत्री ओ बी सी मोर्चा,बुरुडीह मुखिया सोखेन हेम्ब्रम,अशोक गुप्ता,उमाशंकर शर्मा,सरोज वर्मन, सुमित दास,विजय श्रीवास्तव,संजय हलदर, करमू मंडल, जितेन गोराई,बलदेव तिवारी, दयाल लायक,विजय शुक्ला,बिजय महतो, साई राव,आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *