प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत प्रशिक्षित स्ट्रीट फूड वेंडर्स को आज प्रशस्ति (प्रमाण)पत्र सौंपा गया

धनबाद/ धनबाद निगम परिसर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के तहत श्री श्री रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम (दि आर्ट ऑफ लिविंग) की ओर से प्रशिक्षित स्ट्रीट फूड वेंडर्स को आज प्रशस्ति प्रमाण पत्र सौंपा गया।

फरवरी 2020 दि आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा छः दिवसीय कार्यक्रम, बाबूडीह विवाह भवन में 50 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को ट्रेनिंग दिया गया था। प्रशिक्षण के उपरांत सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को आज धनबाद नगर निगम परिसर में सत्येंद्र कुमार (नगर आयुक्त) व चंद्रशेखर सिंह (सिटी मिशन प्रबंधक DAY-NULM) ने प्रमाण पत्र वितरण किया।

स्ट्रीट वेंडर्स को प्रशिक्षण के दौरान साफ-सफाई, ग्राहकों के प्रति सुव्यवहार और अपने को स्वस्थ रखने के गुर सिखाए गए थे। आज इन्ही सभी बातों को जीवन में उतारने की आवश्यकता पर जोर दी गई ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दि आर्ट ऑफ लिविंग के सोनाली सिंह (प्रशिक्षक), रित्विक दुदानी (समन्वयक), मयंक सिंह (वरीय प्रशिक्षक) व श्रीमती मालती देवी (टाउन वेंडिंग कमिटी सदस्य) उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *