कांड्रा / घर से निकला युवक कांड्रा बाजार निवासी मनीष अग्रवाल उम्र 29 वर्ष लापता हो गया इसकी सूचना ज़िला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने पुर्व मुख्यमंत्री मधू कोड़ा जी एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षा सह सांसद श्री मति गीता कोड़ा को दी आज जैसे ही सूचना मिली आनन फानन मे श्री मधू कोड़ा एवं गीता कोड़ा जी परिजन से मिलने पहुंचे परिजन को सांत्वना दिया । परिजन परेशान हो रहे हैं। परिजन इधर उधर खोजबीन में जुट गए हैं। युवक के लापता होने को लेकर कांड्रा पुलिस को जानकारी दी गई है। कांड्रा बाजार निवासी देबू अग्रवाल ने पुलिस को खबर दी कि उनका पुत्र मनीष अग्रवाल उम्र 29 वर्ष बिते गुरुवार की शाम 3:50 बजे के करीब घर से डाo के पास आदित्यपुर जाने के लिए घर से बोल कर निकले हुए थे इसके बाद वह लौटकर घर वापस नहीं आए। मोबाइल भी उनका स्विच ऑफ बता रहा है लापता होने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई। इसको लेकर कांड्रा पुलिस जाँच में जुट गयी है । कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने परिजनों को पूरी मदद का भरोसा दिया। वहीं परिजन भी मनीष अग्रवाल की तलाश में लगे हुए हैं पर उसका कहीं पता नहीं चल रहा है इसलिए परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। ज्ञात हो कि उनके पिता देबू अग्रवाल की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया है । कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू निखिल महतो ,उपेंद्र गिरी आनंद माहली नित्ता संकर महतो,दिपु रजक ,संग्राम मार्डी,सुरेश टुडू,सुराय बेसरा,गुलाब चंद्र महतो,दीनबंधु सरदार,कालीचरण हांसदा,सुनील मार्डी, विनोद सेन, महेश कालंदि,उपस्थित थे ।