छत्तीसगढ़ / रायपुर (अभिषेक शावल) राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान भगवान गणेश की प्रथम प्रतिमाओं को अपमानित खंडित कर और पानी में फेंकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भारत रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने निगम मुख्ययालय पहुँच कर आपत्ति जताते हुए महापौर एजाज़ ढेबर को तत्काल संबंधित क्षेत्र के ज़ोन कमिश्नर को निलंबित करने की मांग की।
आपको बता दे कि मामला सामने आने के बाद मेयर एजाज ढेबर ने कुल 3 सफाई कर्मियों को निलंबित किया था बावजूद इसके पूरे मामले में विरोध थमते हुए दिखाई नहीं दे रहा है। अब भारत रक्षा मंच सहित हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। प्रदेश संगठन मंत्री मंजुल मयंक श्रीवास्तव ने महापौर ढेबर को ज्ञापन सौंपते हुए घोर लापरवाही के चलते जोन कमिश्नर को हटाने की मांग की है जिस पर महापौर ने उचित कार्रवाई के आश्वासन दिया है।