टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में मनाया गया वार्षिक उपलब्धि पुरस्कार वितरण सह विद्या दर्पण समारोह

जोड़ापोखर। शुक्रवार टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में वार्षिक उपलब्धि पुरस्कार वितरण सह विद्या दर्पण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में संजय रजौरिया मुख्य प्रबन्धक टाटा स्टील झरिया डिवीजन शामिल हुए। सम्मानित अतिथि पंकज दास, चीफ़ एच आर बी पी टिस्को, संतोष महतो सचिव आर सी एम, अशोक राय, बिलाल खान, प्राचार्य आशीष मंडल, प्राचार्या जुमा मेहता, प्राचार्या इन्द्राणी बनर्जी प्राचार्या इन्दु आदि विशिष्ट अतिथि पधारे।

जिनका स्वागत विद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा ने पौध देकर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि अन्य प्रतिष्ठित लोग एवं विद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा के साथ जाकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् सभी ने मिलकर डी ए वी गान गाया। बच्चों ने मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों के स्वागत में स्वागत गीत गाया।अर्थशास्त्र की शिक्षिका संगीता मुखर्जी ने सभी के स्वागत में भाषण दिया। बच्चों के द्वारा सामूहिक शास्त्रीय नृत्य किया गया। प्राचार्य ने विद्यालय के बच्चों के शैक्षणिक एवं सर्वांगीण उपलब्धि के बारे में जानकारी दी। इसके बाद मुख्य अतिथि ने कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले ,अन्य कक्षाओं में भी सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले, शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले, खेलकूद में क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरष्कृत किया।

पारितोषिक दे कर बच्चों का हौंसला बढाने के बाद श्री संजय रजोरिया ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुये कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य पर अभिभावक पूरी नजर रखें और हमेशा प्रयास करें कि बच्चे शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से स्वस्थ रहें और बौद्धिक विकास करें। उन्हें छोटे छोटे कदम बढा कर आगे बढने के लिये प्रोत्साहित करें। दूसरों से तुलना करके उन्हें हतोत्साहित न करें। गीता के श्लोक का उदाहरण देते हुये उन्होंने बच्चों को कर्म के प्रति समर्पित होने के लिये संदेश दिया।
“लोकतन्त्र के कर्णधारों बहुमत को विराम न समझो। ” कविता की इस पंक्ति को कहते हुये अपनी वाणी को समाप्त करते हुये उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों एवं बच्चों को धन्यवाद दिया।

अतिरिक्त गतिविधियों वादविवाद, चित्र निर्माण, नृत्य, संगीत ,अंतरिक्ष दिवस, विज्ञान प्रदर्शनी, अक्षय उर्जा दिवस तथा बाल वाटिका से लेकर सातवीं, नौवीं, ग्यारहवीं सत्र 2023-24 के शैक्षणिक स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरष्कृत किया गया। इसके बाद ईडीपी सेक्सन से लेकर बारहवीं कक्षा के अच्छे परिधान में आने वाले बच्चों को, इंगलिश कार्निवाल, हिन्दी दिवस, संस्कृत सप्ताह, अच्छे रीडर, डीएवी ओलंपियाड, बेस्ट वोलंटियर, बेस्ट पैरेन्टर केयर, विद्यालय की सुरक्षा तथा देखभाल करने वाले, प्रेरणादायी माता-पिता और विद्यार्थियों के साथ मित्रता का व्यवहार करने वाले लोगों को भी पुरस्कृत किया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अंग्रेजी में नाटक, संस्कृत गीत पर सामूहिक नृत्य,पंजाबी सामूहिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति की । स्वयंका ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। ओमशक्ति वशिष्ठ ने आर्यन एवं पीयूष के साथ मिलकर एक शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी।

मंच का संचालन स्कूल की छात्रा वन्दिता कुमारी और शिफ़ा ने किया। सबका धन्यवाद विद्यालय के वरिष्ठ गणित शिक्षक सुमित कुमार ने किया और राष्ट्रीय गान के बाद विद्या दर्पण के कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Categories: