छत्तीसगढ़ / जगदलपुर (अभिषेक शावल) बस्तर कॉफी को मिल रहे अच्छा प्रतिसाद को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने बस्तर कॉफी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उक्त निर्देश जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष समय-सीमा की बैठक में दिए।
बंसल ने कहा कि आंध्र प्रदेश राज्य के अरकू वैली के समान बस्तर जिले का भी वातावरण है। कॉफी उत्पादन के लिए बड़े स्तर पर काम किया जाना है। कृषि वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि समुद्र तल से 600 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कॉफी का उत्पादन के बेहतर परिणाम मिलते हैं।
बस्तर जिले के लगभग 26 गांवों का चिन्हाकंन किया गया है। कॉफी उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कलेक्टर बंसल ने जनपद पंचायत के सीईओ को चिन्हाकिंत गांवों के ग्रामीणों को कॉफी उत्पादन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।