छत्तीसगढ़ / दंतेवाडा (अभिषेक शावल) किरंदुल नगरपालिका द्वारा एनएमडीसी पर भूमि अतिक्रमण करने और विभिन्न टेक्स का भुगतान नही करने का आरोप लगाने के बाद एनएमडीसी ने पहली बार प्रेसवार्ता कर सभी आरोपो का खंडन किया है एनएमडीसी के अधिकारियों ने नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा लागये गए आरोपो की निंदा करते कहा कि देश की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी किसी ने कभी भी पालिका की भूमि पर अतिक्रमण नही किया । पालिका अध्यक्ष द्वारा लागये गए उक्त भूमि का अधिकार एनएमडीसी के पास राजपत्र में प्रकाशित दस्तावेज में उल्लेखित है जिसके स्थाई पट्टा के लिए प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेज दी गई है । साथ ही अन्य सभी मामले माननीय न्यायालय में है जिस पर निर्णय आते ही सभी भुगतान कर दिया जाएगा । न्यायलय के निर्णय पूर्व कोई भी आरोप लगाना सही नही था।
आपको बता दे की बैलाडिला में एन0एम0डी0सी परियोजना 1963 को अस्तित्व में आई 1968 से लौह अयस्क खदानों में प्रोडक्शन शुरू हुआ उस दौरान मध्यप्रदेश सरकार थी । परियोजना क्षेत्र में कर्मचारियों के आवास, हॉस्पिटल, सामूदायिक भवन,आदि के निर्माण के लिए उस समय के बस्तर कलेक्टर ने जमीन दी । वही किरंदुल नगर पालिका 1995 में बनी जिसके बाद पालिका ने उस जमीन पर अपना हक जताया ओर प्रोपर्टी टेक्स,निर्यात कर लगा दिया जिसके बाद एन0एम0डी0सी ने 1997 को हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की जिसमे हाई कोर्ट ने इस मामले पर स्टे लगा दिया जिसके बाद नगर पालिका ने ट्रेन से हो रहे लौह अयस्क परिवाहन पर प्रति टन 2 प्रतिसत टेक्स की मांग की एन0एम0डी0सी ने 1 प्रतिसत टेक्स देने की मंजूरी दे दी जबकि रेल मार्ग के रास्ते मालगाड़ी से परिवहन पर टैक्स नही लगता जिसके विरोध में एन0एम0डी0सी ने फिर 2016 को हाई कोर्ट में 3 मामले में स्टे ले लिया। हाई कोर्ट ने आदेश किया कि जब तक मामला का निपटारा नही हो जाता तब तक एन0एम0डी0सी 19 लाख प्रति वर्ष प्रोपर्टी टेक्स नगर पालिका किरंदुल को देगी औऱ जिसके बाद आज तक एन0एम0डी0सी कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 19 लाख टेक्स दे रही है। परियोजना प्रबंधन आर0गोविंद राजन ने बताया कि जब मामला कोर्ट में है उसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय ने पत्रकार वार्ता कर जमीन हड़पने और टेक्स चोरी का झूठा आरोप लगाया है औऱ न्यायालय के आदेश की अवहेलना की है। हम न्यायालय का सम्मान करते है और हाई कोर्ट जो भी फैसला करेगी हमको मान्य होगा।उन्होंने कहा कि एन0एम0डी0सी सिर्फ दंतेवाडा में विकास नही कर रही है पूरे प्रदेश के विकास में एहम भूमिका निभा रही है । एन0एम0डी0सी पर ऐसे झूठे आरोप लगा कर पूरे देश मे हमारी छवि धूमिल की गई जिसकी हम निंदा करते है।