झारखण्ड / गम्हरिया टाटा फाउंडेशन, टाटा स्टील लॉग प्रोडक्ट्स के सीएसार टीम एवं नुवागढ़ पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में नुवागढ़ पंचायत सचिवालय में कोविड टीकाकरण शिविर का उदघाटन एसडीएम राम कृष्ण कुमार एवं मुखिया सिंघो टुडू ने संयुक्त रूप से किया। एसडीएम ने कहा कि मंत्री सह क्षेत्र के विधायक चम्पई सोरेन के निर्देश के आलोक में टाटा स्टील की ओर से लगाए गए इस मेगा शिविर का लाभ शत प्रतिशत लोगों को मिलेगा। कोविड को जड़ से उखार फेंकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण जरूरी है। कहा कि आबादी बहुल इस क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ मिले एवं एक भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहे, सभी को मिलकर यह प्रयास करना है। कहा कि सोसोडीह, बड़ा गम्हरिया के बाद यह सबसे बड़ा शिविर है, जहां हजारों लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, मुखिया सिंघो टुडू, झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेन्दू महतो, वरीय नेता गोपाल महतो, छाया कांत गोराई, रुद्र प्रताप महतो, बीटी दास, प्रदीप बारीक आदि उपस्थित थे।