झारखण्ड / गम्हरिया झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेन्दू महतो ने कहा कि सरकार ने निजी क्षेत्र की कंपनियों में आदिवासी-मूलवासियों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। सरकार के इस निर्णय को अमलीजामा पहनाने का बीड़ा झामुमो जिला कमेटी ने उठाया है। इसके लिए झामुमो की ओर से कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी में झामुमो के वरीय पदाधिकारियों को शामिल कर सभी कंपनियों की जांच की जाएगी। गम्हरिया में आदित्यपुर नगर एवं प्रखंड कमेटी की बैठक के बाद डॉ. महतो ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों से पहले नियोजन की स्थिति की सूची मांगी जाएगी। कहा कि उक्त सूची की जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि इसमें आदिवासी-मूलवासी एवं विस्थापितों के नियोजन की क्या स्थिति है। महतो ने कहा कि कंपनी प्रबंधन से आरक्षण लागू करने की मांग की जाएगी। सरकार के इस आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले प्रबंधनों की सूची मंत्री को भेजकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।