छत्तीसगढ़ / (अभिषेक शावल) बस्तर पुलिस को एक बार पुनः अवैध गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ लोगों के द्वारा उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा हैं।
धनपुंजी सीमा की ओर टीम को रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा छ0 ग0 – उडीसा सीमा पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध ट्रक की पहचान कर एक ट्रक क्र. आर0जे0 -05 / जी.बी. 1315 को रोककर दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया ! आरोपियों के द्वारा ट्रक क्रमांक आर.जे. 05/ जी.बी. 1315 में 680 किलोग्राम अवैध गांजा को उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर लेकर जाना स्वीकार किये !
आरोपी उमाशंकर कोरी और सत्यवीर खटीक के कब्जे से 680 किग्रा अवैध गांजा , जिसकी अनुमानित कीमत 34,00,000/- रूपये आंकी गई है, बरामद कर जप्त किया गया है। मामले में आरोपी उमाशंकर कोरी और सत्यवीर सिंह खटीक के विरूद्व धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना नगरनार में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है ।