आदित्यपुर नगर एवं प्रखंड कमेटी की संयुक्त बैठक को चम्पई ने किया संबोधित

झारखण्ड / गम्हरिया राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का बीड़ा कार्यकर्ताओं को उठाना होगा। हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सरकार तत्पर है। कृषि, पेयजल, सड़क, परिवहन से लेकर अन्य विकास योजनाओं में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। इसके बावजूद आखिर क्या कारण है कि इन योजनाओं के समुचित लाभ से काफी संख्या में लोग वंचित रह जाते हैं। कहा कि क्या सरकार खुद इन योजनाओं को धरातल पर देखने आ सकती है। यह कतई संभव नहीं है। इसके लिए आम लोगों को आगे आकर योजनाओं के कार्यान्वयन में सहयोग

करना होगा। गम्हरिया के एक होटल सभागार में आदित्यपुर नगर एवं प्रखंड कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं को योजनाओं का शत प्रतिशत कार्यान्वयन की जिम्मेदारी लेकर सरकार को सहयोग करने की जरूरत है। सोरेन ने कहा कि संगठन को ऊर्जावान बनाएं। गांव-कस्बे में बसे लोगों तक सरकार का संदेश पहुंचाएं। हर टोले की समस्या को गांव में एवं गांव की समस्या को पंचायत में ही सुलझाने का प्रयास करें। कहा कि ग्रामीणों की समस्या को त्वरित गति से निष्पादन करें। इस अवसर पर केंद्रीय सचिव रंजीत प्रधान ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष दीपक मंडल ने किया। उन्होंने आदित्यपुर नगर क्षेत्र की कई प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए मंत्री से निदान की मांग की। बैठक को जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेन्दू महतो, बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष छाया कांत गोराई, महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका मंडल, केंद्रीय सदस्य बीरेंद्र प्रधान, पितवास प्रधान आदि ने संबोधित किया।

ये थे उपस्थित –

इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेता गोपाल महतो, कृष्णा बास्के, रामदास टुडू, गोरा बर्मन, गुरु प्रसाद महतो, चंचल गोस्वामी, अमृत महतो, राम हांसदा, गुरुचरण मुखी, मिठून कुम्भकार, राजेश भगत, भोमरा मांझी, रुद्र प्रताप महतो, सचिन महतो, वकील सोरेन, जगदीश महतो, बीटी दास, मोहन बास्के, बंकिम चौधरी, अविनाश सोरेन, आकाश दास, शंकर मुखी, अनिल सोरेन, डब्बा सोरेन, दीपक नायक ,राजेश गोप, दीपक मंडल, रवि कर्मकार, भोंडा बेसरा, उदय मार्डी, मंगल माझी, सुभाष करुआ, निरंजन महतो, देवलाल महतो, गौतम महतो आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *