झारखण्ड / (विश्वजीत सिन्हा) धनबाद जिले में मंगलवार को 18482 लोगों ने वैक्सीन ली है। इनमें सरकारी सेंटरों पर 18 से ऊपर फस्ट डोज 10619 व सेकेंड डोज 3151 लोगों ने ली है। 45 से ऊपर 3744 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। वही निजी अस्पतालों में 45 से ऊपर 96 और 18 से ऊपर 872 को वैक्सीन लगाया गया। धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा के आवासीय कार्यालय में लगातार सातवां टीकाकरण शिविर लगाया गया है। 200 डोज के साथ 18 साल एवं 45 से ऊपर के लोगों को फस्ट और सेकेंड दोनों डोज लगाया गया। रवींद्र वर्मा निरंतर सुदूर क्षेत्रों में भी टीकाकरण शिविर लगाकर जरूरतमंद वैसे चल पाने में असमर्थ लोगों के बीच कैंप लगाकर उन्हें कोरोना रोधी टीका उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं। रवींद्र वर्मा ने बताया पूर्व में पंपो में कार्यरत नोजलमैन , ऑटो चालक के बीच कैंप लगाकर उन्हें वैक्सीनेशन का फायदा दिलाया।
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी का एक मात्र लक्ष्य हर जरूरतमंदों तक वैक्सीन पहुँचाना है। जिस प्रकार से तीसरे लहर की चर्चा है ऐसे में टीकाकरण से सभी को आच्छादित करना बेहद आवश्यक है। इस मौके पर संदीप कुमार कक्कू,भास्कर झा, अमर प्रसाद, गणेश सिंह ,रामजी कुशवाहा , अमित कुमार आदि ने शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने में मेडिकल टीम का सहयोग किया !