लोयाबाद/ कनकनी चार नंबर चाँदनी चौक में विनय चौहान के नेतृत्व में नोनिया समाज के लोग और भुइयाँ समाज के लोगो ने सोमवार की दोपहर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो द्वारा नोनीया समाज की महिला के बारे अपत्ति जनक भाषा का प्रयोग करने खिलाफ घोर निन्दा किये।और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पुतला दहन किया गया।इस मौके पर उमेश चौहान,राजेंद्र चौहान,अशोक भुइंया,मनोज भुइंया,रंजीत कुमार,संजय कुमार,पप्पू कुमार,सुदर्शन चौहान
युराज़ चौहान,छोटे चौहान,सुनील भुइंया,दीपक कुमार,आदि दर्जनों नोनिया समाज और भुइयां समाज के लोग मौजूद थे।
Categories: