सरायकेला / सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप के राजकीयकृत मध्य विद्यालय प्रांगण में”महिला सशक्तिकरण पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ( 20 से 21 सितंबर)किया गया।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए बोर्ड के वरीय शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने कहा कि महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक शक्ति में वृद्धि कर ही हम एक खुशहाल समाज तथा नए भारत का निर्माण कर सकते हैं। वास्तव में नए तथा समृद्ध भारत के निर्माण के लिए महिलाओं का आर्थिक ,सामाजिक सशक्तिकरण अत्यंत
महत्वपूर्ण पहलू है,यही कारण है कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है।उन्होंने भारत सरकार के द्वारा शुरू किए असंगठित श्रमिकों हेतु डाटाबेस निबन्धन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 59 वर्ष के कृषि श्रमिक,दैनिक ठेका श्रमिक,अप्रवासी, घरेलू तथा निर्माण कार्य में लगे मजदूर अपना निबन्धन निःशुल्क कर सकते हैं। निबन्धन हो जाने पर उन्हें 12 डिजिट का एक यूनिवर्सल एकाउंट नम्बर प्रदान किया जाता है। भारत सरकार ने 38 करोड़ श्रमिकों का निबन्धन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।आगे उन्होंने प्रतिभागियों से इसके तहत शीघ्र निबन्धन कराने का जरूरी सुझाव दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री झारखंड सीमेंट प्लांट के सी एस आर प्रबंधक श्री बीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में नारी सशक्तिकरण की वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा की कमी के कारण महिलाएँ सरकार द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ से वंचित हैं। बोर्ड द्वारा आयोजित इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में अत्यन्त उपयोगी साबित हो सकता है । इस अवसर पर प्लांट के एच आर यशवंत कुमार ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाएं जागरूक बनकर योजनाओं का लाभ ले सकते है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रध्यानापक श्रीकांत किस्कू ने अपने सम्बोधन में बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से महिलाओं में जागृति का संचार होगा। कार्यक्रम में मुरुप पंचायत की पूर्व मुखिया लक्ष्मी देवी ने अपने संबोधन में कहा की महिलाओं के विकास के बिना समाज में कोई सार्थक परिवर्तन की कल्पना नहीं की जा सकती है।कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने बालिका समृद्धि योजना, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में प्रतिभागियों को जरूरी जानकारी दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विकास प्रमाणिक,पारा शिक्षक धर्मेन्द्र प्रधान, सेमल प्रामाणिक, आंगनबाड़ी सेविका तृप्ति प्रमाणिक,सहिया साथी कल्पना होता,रीना महतो,तारा महतो,शांति बेरा, मीरावती महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।