झारखण्ड / झरिया आज दिनांक 21 सितंबर 2021 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), झरिया लोकल कमेटी की बैठक, झरिया मानबाद पार्टी कार्यालय में कामरेड नारायण चक्रवर्ती की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में झारखंड राज्य कमेटी के सदस्य कामरेड रामकृष्णा पासवान दिशानिर्देश हेतु उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम त्रिपुरा के राज्य सचिव कामरेड गौतम दास तथा सीपीआई(एम) झारखंड राज्य कमेटी के पूर्व सदस्य तथा सीटू के वरिष्ठ मजदूर नेता नगेन्द्र मिश्रा के प्रति एक मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। झरिया लोकल कमेटी के सचिव कामरेड शिव बालक पासवान ने पीछले कामों की रिपोर्ट के साथ बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति आपातकाल से भी भंयकर हैं तथा त्रिपुरा में वामपंथियों पार्टी कार्यालय तथा पार्टी साथियों के ऊपर भाजपा के अंध भक्त गुंडों के द्वारा जानलेवा हमला तथा राज्य कमेटी कार्यालय तथा कई पार्टी कार्यालय को जलाने के खिलाफ निंदा किया गया। देश में किसान आंदोलन आर्थिक आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर तमाम देशभक्त तथा आम नागरिक को भारत बंद में हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि कोविड-19 के अवसर का फायदा केन्द्र सरकार ने उठाया है। इस दरमियान r.s.s. के गर्भ से पैदा हुआ ।राजनीति पार्टी भारतीय जनता पार्टी, संविधानिक, तथा लोकतंत्र, जनतंत्र का गला घोट कर देशवासियों को अभी भी गुमराह कर रहे हैं। ऐसे परिस्थिति में देश के आम जनता को सोच बदलना होगा।
धनबाद संसदीय या झरिया विधानसभा में दो पुंजी पार्टीयों को आम-जन ने अपना तकदीर समझा था। लेकिन जनता की पीड़ा को राष्ट्रवाद के भट्टीयों में झोकने काम किया जा रहा है। झरिया कोलफिल्ड के विस्थापन मानवीयमूल्य के
राष्ट्रीय सवाल हैं। इन मुद्दों पर प्रखर नेत्री कामरेड वृंदा करात ने जन आंदोलन पर कोलफिल्ड का साथ देने के लिए आज भी तैयार हैं। पी. एम.ओ.कार्यालय के केंद्रीय आपाद प्रब्ंधन समिति की टीम दौरा में हैं। इसलिए सी पी आई(एम) की समझ है की राष्ट्रीय आपाद प्रबंधन के दरमियान हल किया जाय।
बैठक में मूल रूप से झरिया कोलफिल्ड का विस्थापन तथा अग्नि -भू-धसान के खिलाफ आंदोलन, झरिया कोयला अंचल में पानी-बिजली, सड़क, माडा तथा नगर निगम है। कल बुनियादी जन मुद्दों को लेकर सीपीआई(एम) संघर्ष के लिए आगे आएंगे । आगामी 27 सितंबर 2021 को किसान मजदूर विरोधी कानून निरस्त करने की मांग पर भारत बंद के समर्थन में रेली व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 26 सितंबर 2021 को मशाल जुलूस बाटा मोड़ से शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को बंद के समर्थन में आगे आने के लिए अपील किया जाएगा। 27 सितंबर को शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर बाटा मोड़ में कार्यक्रम किया जाएगा। देश के अंदर महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिक तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआई(एम) लगातार आंदोलनात्मक संघर्ष करने की विषय में आगे बढ़ेगा। युक्त निर्णय बैठक में गंभीरता से लिया गया । जिसे तत्काल लागू किया जाएगा ।जामाडूभा, मोहान धौड़ा के 14 साल की बच्ची की बलात्कार की घटना जघन्य अपराध है माननीय डी.एस.पी के समक्ष साक्ष्य रखा गया है। सी पी आई (एम) पार्टी गंभीर है। प्रशासन से जांच की मांग करता है तथा दोषियों को उचित सजा देने की मांग करता है बैठक में भगवान दास, संतोष रजक, संतोष चौधरी, धर्मेंद्र राय, नौशाद अंसारी ,सुरेश पासवान ,रामवृक्ष धारी ,तुलसी रवानी उपस्थित थे।