झारखण्ड / धनबाद (असलम अंसारी) झरिया संघर्ष समिति ने सेल के जीतपुर कोलियरी प्रबंधन कार्यालय पर 6 सुत्री मांग के समर्थन में आर्थिक नकाबंदी किया गया । प्रति दिन 300 उत्यपादन वाधित करने का दावा किया गया है ।
कार्यक्रम में संयुक्त मोर्चा के सचिन सिंह,इस्लाम अंसारी,अमरजीत पासवान ,पी के दुबे, विकास सिंह, किशोरी साव, बदरूदिन, कृष्ण मण्डल, विश्वनाथ, सुरेश प्रसाद, राज कुमार सिंह, मो0हाकिम, भातु मण्डल, रमन मिश्रा, महेन्द्र चौधरी, आदि ने भाग लिया ।
Categories: