सरायकेला / खरसावां प्रखंड अंतर्गत उदालखाम गांव स्थित फुटबॉल मैदान में सोमबार को नवयुवक संघ,उदालखाम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर अतिथि जिला परिषद सदस्य कुंवर
सिंह बानरा, सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी,पंचायत के मुखिया प्रधान माटी सोए ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं फुटबॉल कीक कर किया।इस दौरान अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला आफजाई किया गया।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सह खरसावां प्रखंड उपप्रमुख अमित केशरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की एवं कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है।
खरसावां प्रखंड जिला परिषद भाग -2 के सदस्य कुंवर सिंह बानरा ने “खेल” को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि इससे हमारे तन में नई स्फुर्ती एवं मन मे नवचेतना का संचार होता है अतः शारीरिक सह मानसिक स्वस्थता के लिए खेल जरूरी है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मुखिया प्रधान माटी सोए ने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल पाता है और क्षेत्र की माटी इतिहास को दुबारा नए सिरे से लिखने के लिए नए खिलाड़ियों को तैयार करती है,इसलिए आयोजन समिति धन्यवाद के पात्र हैं।साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल खेल भविष्य के लिए शुभ कामनाएँ दी।खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने वालों में गयासुर महतो,रमेश महतो,विवेकानंद महतो,जगरनाथ महतो,निरफूलो महतो,सुरु दास,अनिरुद्ध महतो,प्रफुलो महतो,बबलु महतो,सालुका पूर्ती,क्षेत्रोमोहन साहू,राजेन कर्मा,अनिल हेम्ब्रम,क़ाबलु महतो सहित दर्जनों खेल प्रेमि सहित आयोजन समिति के सदस्य शामिल रहे।उद्घाटन कार्यक्रम के अंत मे विगत दिनों दुर्घटना में मृतक गोवर्धन लोहार की आत्मा की शांति के लिए सबों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धान्जलि दी।उक्त तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 64 टीमें अपना भाग्य आजमा रही हैं।प्रतियोगिता का समापन 22 सितंबर वुधवार को होगा।जिसमे प्रथम,द्वितीय,तृतीय,चतुर्थ,पंचम,षष्ठम,सप्तम,अष्टम स्थान प्राप्त करने वाले टीमों को धनराशि एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा।