बाघमारा : महुदा के पथरगड़िया पंचायत अंतर्गत आमटाड़ बस्ती में क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह जनता मजदूर संघ केकेंद्रीय संगठन सचिव एवं बीजेपी के युवा नेता संतोष कुमार महतो व उनकी धर्मपत्नी ने ग्रामीणों की समस्या सुनी जीप सदस्य के धर्मपत्नी अनीता देवी भावी जिला परिषद ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं की समस्या को सुने और समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया अनिता देवी ने कहा कि जो भी समस्या होगा आप हमें बताइए हम उसका समाधान करने का प्रयास करेंगे। इस पर ग्रामीण महिलाओं में खुशी हैं, साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने कहाँ की क्षेत्र में ऐसे कई जनप्रतिनिधि है, लेकिन वह सभी हमारी समस्याओं को सुनने तक नहीं आता, जनता को क्या तकलीफ या दुख हो रही है इससे उन लोगों को मतलबी नहीं है, तो हमारे क्षेत्र का विकास कैसे करेगा! वह सिर्फ इलेक्शन में नजर आते हैं, बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन इलेक्शन के बाद वह भूल जाते हैं, अपने वादों को उसके बाद क्षेत्र में शक्ल तक नहीं दिखाने आते हैं! ऐसे जनप्रतिनिधियों को इस बार उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे!