सरगुजा/ सरगुजा जिले के मैनपाट स्थित नर्मदापुर के ग्राम नवराडाड में एक युवक ने अपनी मां बहन और भतीजे के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बीती रात युवक करीब 11 बजे अचानक हाथों में चाकू लेकर अपने परिवार के सदस्यों को चाकू से हमला करने लगा,,जिसके बाद उसके भाई ने बीच बचाव करते हुवे आरोपी युवक को रस्सियों से बांध दिया लेकिन मौका देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना परिवार के बड़े लड़के ने गांव के सरपंच को दी जहाँ से सभी घायलों को नर्मदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहाँ सभी को अंबिकापुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहाँ अस्पताल लाते वक्त आरोपी की माँ की मौत हो गई,,वहीं अभी भी आरोपी के बहन और भतीजे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसका उपचार जारी है,, परिवार के सदस्यों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है युवक पहले भी इस प्रकार से हमला कर चुका है,, युवक के हमला के बाद मैनपाट पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना प्रारम्भ कर दिया है फिलहाल आरोपी फरार है।