कतरास :बीसीसीएल एरिया चार के कांटा पहाड़ी कांटा घर के समीप चल रहे कांग्रेस के बैनर तले असंगठित मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना के विरोध में भाजपा समर्थक लोकल सेल के कार्यरत मजदूरों ने कांटा घर के समीप जोरदार प्रदर्शन किया.इस दौरान महिला मजदूरों ने हाथों में झाड़ू लेकर जलेश्वर महतो मुर्दाबाद,लोकल सेल के नाम पर मजदूरों पर शौषण करना बंद करो सहित अन्य नारेबाजी की. दोनों पक्षों में तनाव का माहौल है.वर्चस्व व रंगदारी को लेकर पूर्व में भी कई बार यहा खूनी संघर्ष हो चुका है.मज़दूरों का कहना है की कांग्रेस समर्थक लोग यहां के मज़दूरों की रोजी रोटी छीनने में लगी है.इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
Categories: