धनबाद गुरु नानक कॉलेज स्थित आज जेई और नीट की प्रवेश परीक्षा में हो रही धांधली के खिलाफ एनएसयूआई ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया,आज धनबाद जिला मैं प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी जी व धनबाद जिला एनएसयूआई के वागीश सिंह के नेतृत्व में गुरु नानक कॉलेज धनबाद के बाहर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया ,ज्ञात हो कि पिछले दिनों सीबीआई ने पूरे देश भर में 19 ठिकानों पर छापा मारे हैं और एक बहुत बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया जो सालो से छात्रों को पैसे के बल पर जेई और नीट की परीक्षा में पास करवाते थे, एनएसयूआई मांग करती है कि सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया जाए और इस मामले में दोषी सभी अधिकारियों तथा दोषी लोगों को सजा दिलाया जाए
मौके पर प्रदेश आमिर हाशमी ने कहा “मोदी सरकार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह धराशाई हो गई है और यह सरकार की विफलता ही है कि केंद्र सरकार ऐसी परीक्षाओं को भी सही ढंग से नहीं ले पा रही है जिनसे देश के बुद्धिजीवी समाज का निर्माण हो रहा है इस विफल मोदी सरकार के विफल व्यवस्था से निकले भ्रष्ट लोग देश के लिए बहुत चिंता का विषय है”
धनबाद जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा “केंद्र सरकार का शिक्षा के प्रति हमेशा से रवैया उदासीन रहा है जो काफी चिंताजनक है शिक्षा का बजट कम करना या नए रोजगार के अवसर की कमी हो और अब फ़र्ज़ी एडमिशन का यह मामला जो सालों से चला रहा है यह दिखाता है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है और देश की शिक्षा व्यवस्था सबसे बुरे दौर से गुजर रही है”
मौके पर जिला एनएसयूआई के वागीश सिंह ने कहा “अब तक सुना था यह पूंजी पतियों की सरकार है अब दिख रहा है कि जिनके पास पूंजी है उनके लिए कोई भी एग्जाम कठिन नहीं है चाहे रोजगार का मुद्दा हो यह शिक्षा का या पारदर्शी एग्जाम कराने का यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है और या रवैया दिखाता है कि आपको छात्रों से नहीं केवल पूंजीपतियों की चिंता है”
मौके पर धनबाद जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, प्रदेश संयोजक अफजल हाशमी, सिणधरी नगर कमेटी के साकिब जया ,अभिषेक कुमार, रवि पासवान, मोहित सिंह,सोहित तिवारी,दानिश, गौरव कुमार,सुंदर कुमार,सनी सिंह,सुनील कुमार,रवि कुमार,राकेश कुमार,आदिल खान,इंशाल आदि एनएसयूआई के साथी मौजूद थे ।