बीजापुर/ जिले में चलाए जा रहे,माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना आवापल्ली क्षेत्र अंतर्गत छोटे पुन्नूर के जंगलों में डीआरजी,थाना आवापल्ली और सीआरपीएफ 229/ सी कंपनी द्वारा एक माओवादी मिलिशिया सदस्य को विस्फोटक सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया।पूछताछ करने पर अपना नाम मल्ला सोढ़ी उम्र 30 वर्ष निवासी छोटे पुनुर स्कूल पारा थाना आवापल्ली का होना बताया।
प्रकरण में पकड़े गये माओवादी के विरुद्ध थाना आवापल्ली में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।
Categories: