जगदलपुर/ शहर के मोबाईल दुकानों से फर्जी ट्रांजेक्शन का झांसा देकर, ठगी करने वाले शातिर ठग पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही मोबाईल दुकान के दुकानदारों से आनलाईन सक्सेसफुल ट्रांजेक्शन का झांसा देकर करता था ठगी आरोपी के कब्जे से 06 नग मोबाईल,एक स्मार्ट,हेडफोन, मिज्युजिक सिस्टम, पावर बैंक एवं अन्य ऐसेसरी सामान बरामद। जप्तशुदा संपत्ति की अनुमानित कीमत 1,25,000/-रूपये।
घटना पर मोबाईल वल्र्ड के संचालक मिकेश जैन के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। सीसीटीव्ही फुटेजो के माध्यम से संदेही का पहचान कर, धरमपुरा में घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया । जिसे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय तिवारी उम्र 25 वर्ष थाना बैकुंठपुर जिला रीवा म0प्र0 का होना बताया। आरोपी ने ठगी करना स्वीकार किया।