भूली: भूली के आज़ाद नगर वार्ड 17 अंतर्गत सरकारी स्कूल में समाजसेवी सह भावी पार्षद सुमेश कुमार साव उर्फ गामा के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वेक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया। वेक्सिनेशन कैम्प में दो सौ लोगों ने पहला डोज लिया।
सुबह से ही लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराने को जमा हुए और बारी बारी से अपना नंबर आने पर वेक्सीन का पहला डोज लिया।
सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल मे लोगों ने काफी समस्या झेली और आज भी उसके खतरे की आशंका बनी हुई है। कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने और अपने आप के साथ परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिए वेक्सीन ही विकल्प है। आज़ाद नगर में लोगों को वेक्सीन लेने में समस्या हो रही थी। ऑनलाइन बुकिंग कराने में भी कुछ लोग असमर्थ थे। लोगों को राहत मिले और लोग वेक्सीन लगाकर सुरक्षित हो इसके लिए पहल कर आज़ाद नगर में कैम्प लगाया गया । यहां दो सौ लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया और वेक्सीन सभी को लगाया गया।