सरायकेला सरायकेला खरसावां जिला उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने रविवार को 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत कनीय अभियंता/ लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा, सेवा अनुबंध के आधार पर नियुक्ति हेतु एन आर प्लस टू हाई स्कूल सरायकेला में आयोजित दक्षता परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्र का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। श्री गागराई ने प्रथम पाली में कनीय अभियंता के लिए 10.30 बजे पूर्वाह्न से 12.30 बजे अपराह्न तक संचालित दक्षता परीक्षा का अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर केंद्र की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा शुद्ध पेयजल, पर्याप्त प्रकाशित कमरे, सैनेटाईजेशन, मास्क एवं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने परीक्षा केंद्र में विधि-व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परीक्षा हेतु निर्धारित कमरों का भी निरीक्षण कर वीक्षकों को स्वचछ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने द्वितीय पाली में अपराह्न 02.00 बजे से 04.00 बजे तक लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए होने वाले दक्षता परीक्षा में भी कोविड-19 समुचित व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संचालित करने का निर्देश दिया।साथ ही परीक्षा केंद्र का उप विकास आयुक्त के अलावे जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लाकड़ा, दंडाधिकारी श्री गणेश महतो, अंचल अधिकारी सरायकेला श्री सुरेश कुमार सिन्हा ने भी निरिक्षण किया। तथा कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया आज NR +2 हाई स्कूल सरायकेला में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत JE एवं लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए आयोजित दक्षता परीक्षा के पहली पाली में कनीय अभियंता पद हेतु (JE) 54 परीक्षार्थियों में 41 परीक्षार्थी शामिल हुए 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वही दूसरी पाली के लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर पद के 58 परीक्षार्थियों में 53 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।