भूली। भूली बी ब्लॉक आम बागान से जहानाबाद रेल पुलिस और भूली पुलिस ने संयुक्त अभियान में दो युवक को चोरी के मोबाइल फोन के साथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि जहानाबाद रेल पुलिस ने 14 अगस्त को रेल से मोबाइल चोरी की घटना दर्ज की थी। जिसके बाद मोबाइल ट्रेक कर भूली पहुंची।
जहानाबाद पुलिस और भूली पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया और आम बागान से दीपक कुमार और शिवपूजन पासवान नामक दो युवक को हिरासत में लिया। दोनो युवकों के पास से चोरी हुआ मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं दीपक कुमार व शिवपूजन पासवान का कहना है कि उन्होंने बिहार के बेला गांव के युवक से मोबाइल खरीदी। युवक अपने नानी के घर भूली आया हुआ था। उसी से दो हजार देकर मोबाइल खरीदी थी। मोबाइल चोरी का है इसका पता नही था। जहानाबाद पुलिस दोनों युवकों को अपने साथ जहानाबाद पूछताछ के लिए ले गई।