सरायकेला/ प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार शचिंद्र कुमार दाश जी के दादी स्व परिमल देवी जी का निधन विगत सप्ताह खरसावां के हारिभंजा स्थित आवास में हो गया। स्व परिमल देवी जी 88 वर्ष की थीं।शोक संतप्त परिवार को शान्त्वना देने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार को हारिभंजा पहुंचे एवं शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि जीवन और मृत्यु हमारे अभिन्न अंग हैं समयानुसार परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है अतः हमें परिवर्तन को स्वीकार कर हमारे दैनिक जीवन के सुचारु परिचालन के लिए सार्थक प्रयासरत रहना होगा। मौके पर खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार उपस्थित रहे एवं क्षेत्रीय विकास से संबंधित जनहित के मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ।
मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि भारत सरकार के जनजाति मंत्रालय की अनुषंगी ईकाई ट्राईफेड़ के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ संपर्क कर तसर उत्पादन बढ़ाने के साथ साथ बाजार उपलब्ध कराने पर कार्य करें. उनका हमेशा प्रयास रहा है कि तसर को इस क्षेत्र का ब्रांड बनाया जाये. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खरसावां-कुचाई के पाहाड़ी क्षेत्रों में उपजाये जाने वाली ओर्गानिक हल्दी में करक्यूमिन की मात्रा करीब सात फिसदी रहती है, जबकि सामान्य तौर पर हल्दी में करीब दो फीसदी करक्यूमिन होता है. इस कारण देश-विदेश में यहां के हल्दी को अच्छा बाजार मिल सकता है. ट्राईफेड़ के माध्यम से खरसावां हल्दी को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है.मौके पर स्थानीय ग्रामीण समेत भाजपा के वरीय पदाधिकारी उदय सिंह देव,सुधीर मंडल,प्रदीप सिंहदेव,अमित केशरी,प्रभाकर मंडल,जीतवाहन मंडल,समेत अन्य उपस्थित रहे।