भूली।(संवाददाता : मधुकांत सहाय ) भुली बस्ती के वार्ड 16 में जन समस्या के समाधान को लेकर काली चरण महतो व गोपाल पंडित ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को रक ज्ञापन सौंपा। काली चरण महतो ने बताया कि वार्ड 16 के भूली बस्ती क्षेत्र का नगर निगम द्वारा घोर उपेक्षा की जा रही है। जन समस्या को लेकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को ज्ञापन दिया है। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आश्वासन दिया है कि जन समस्या के निदान को लेकर सक्षम पदाधिकारी व विभाग से वार्ता कर जल्द ही समस्या का निदान करेंगे। वहीं गोपाल पंडित ने कहा कि नगर निगम में जनता टैक्स तो देती है मगर सुविधा के नाम पर भूली बस्ती को कुछ मिला नही। यहां एक फुटबॉल मैदान है जिसके सुदृढ़ीकरण की मांग पहले भी की गई थी। महत आज तक निगम से कोई कार्य नही कराया गया। स्ट्रीट लाइट तक कि सुविधा यहां नही है। विकास यहां कागजों में ही सिमटा हुआ है।