कांड्रा / कांड्रा सिनेमाहॉल समीप पेड़ के डाल बिजली तार को छू रहे हैं।इस पर विद्युत विभाग मेंटनेंस करने पर ध्यान नहीं दे रहा है। बारिश के दौरान हवा-तूफान चलने से पेड़ की डाल बिजली तार पर ही गिर जाते हैं। इससे बिजली बंद होने के साथ हादसे का खतरा बढ़ जाता है।
आप को बता दे की कांड्रा सिनेमाहॉल समीप आनद मार्ग स्कुल के पास पेड़ के डाल बिजली तार की ओर झुक गए हैं। उसी जगह पे बासिंगरूम है उसी जगह पे पांच लोग गाड़ी की बासिंग करते है उसी जगह एक अशोक का पेड़ है जो पेड़ की डाल बिजली तार को छू रहा है। तार में 440 धारा प्रभावित है।वार्डवासियों की शिकायत है कि यहां अशोक का एक पेड़ में पेड़ की डाल बिजली तार की ओर झुक गए हैं। हवा चलते ही डाल बिजली तार से टकराते हैं जिससे चिंगारी निकलती है।
Categories: