धनबाद/ धनबाद के भूली के चर्चित नामी ग्रामीण शहर वासेपुर मैं आज धनबाद जिला विद्युत साउंड एंड डीजे ऑपरेटर संघ भूली के वासेपुर मैं आज गयास मार्केट आज 11 व वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुई जिसके सेंट्रल के पदाधिकारी एवं शाखा के पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित हुए सेंट्रल पदाधिकारी चेयरमैन सुशील कुमार महासचिव शिव कुमार बनर्जी अध्यक्ष महादेव मंडल सह सचिव दीपक कुमार प्रवक्ता तमन्ना दीवान एवं भूली के पदाधिकारी और शाहलकार मोहम्मद नसीम अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान उपाध्यक्ष अरविंदर कुमार शाह सचिव विपिन प्रसाद सचिव बसंत कुमार कोषाध्यक्ष अमित कुमार एवं सह कोषाध्यक्ष मनीष वर्मा सहयोगी मोहम्मद गुलजार विक्की कुमार इंद्र भूषण मनोज कुमार आदि लोग मौजूद थे वही इन बातों के चर्चा हुई इस वर्ष दुर्गा पूजा मैं विद्युत सात सज्जा को लेकर कार्यों का झारखंड सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन पास किया गया है उसके अनुरूप हम सभी संघ के लोग इसके तहत काम की जाएगी वही रेट के विषय में भी संघ द्वारा चर्चा की गई उन्हें इस मीटिंग के दौरान प्रशासन की तरफ से जो भी गाइडलाइन पास की जाएगी जिला विद्युत सज्जा के संग उसका पालन करेगी वही मौके पर मंच संचालन अरविंदर कुमार के द्वारा किया गया है तथा संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद नसीम उन सभी का पालन और सरकार के द्वारा गाइडलाइन जो भी पास होगा उसके साथ खड़े रहेंगे