धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) भूली गजब चौक स्थित वार्ड नंबर 16 के पार्षद प्रत्याशी कैलाश गुप्ता और सिविल सर्जन के सहयोग से आज भूली ए ब्लॉक में वैक्सीनेशन का कार्य किया गया वही मौके पर भूली ए ब्लॉक के सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने कोविड-19 का पहला डोज तथा दूसरा डोज भी लिया गया इस कार्य की वहां के सभी जनता काफी कैलाश गुप्ता की प्रशंसा और सराहनीय किया गया वही कैलाश गुप्ता का कहना है मैं भूली की जनता की समस्या को समझा और उनकी परेशानी जो लोग अपने घर और काम को छोड़कर दूसरे जगह टीका लेने के लिए लंबी कतारें लगाना पढ़ता था और काफी परेशानी होती थी इससे परेशानी को मैंने समझा और जाना और सिविल सर्जन के डॉक्टरों से मिलकर ऐसा कार्य करने का मैंने निष्ठा किया और आगे भी ऐसी वैक्सीनेशन के कार्य लगातार करता रहूंगा मिक्स विसर्जन के डॉक्टरों को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मेरी फरियाद को सुना और हमारे वार्ड में सभी को वैक्सीनेशन करने का निश्चय कर लिया