सुकमा/ सुकमा जिले के नक्सलगढ किस्टाराम मे तैनात CRPF कि 212 बटालियन के जवानो ने भारी बारिश में भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे है. ये जवान उफनती नदियों और नालों को पार कर जंगल में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. आपको बता दे बस्तर के नक्सलगढ मे हर साल बारिश के मौसम में एंटी नक्सल अभियान रोक दिया जाता था जिसके चलते नक्सली को समय ज्यादा मिलता है और वो ग्रामीणो को पकड़ कर इस बरसात मे ट्रेनिन्ग देकर अपने संगठन मे शामिल कर लेते थे लेकिन अब नक्सलियों को बैकफुट में होते देख इस बार बारिश में एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है. जिसका फ़ायदा जवानो को मिल रहा है और लगाता अन्दरूनी गाँवो मे गस्त करने की वजह से कई नक्सलियो ने आत्मसमर्पण भी किया है आप देख सकते है की किस प्रकार बहती नदी मे जवानो ने एक दुसरे के सहारे नदी पार करे है