कबीर धाम/ लोहारा वनपरिक्षेत्र की लापरवाही कहे या अनदेखी मगर लोहारा वन परिक्षेत्र में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है बतादे कि परिक्षेत्र अंतर्गत ऐसे कई पेड़ मिल जाएंगे जो अधिकारी की अनदेखी के चलते कट चुके है और कटते जा रहे है जिसकी जानकारी क्षेत्रीय अधिकारी को होने के बावजूद किसी प्रकार की कार्यवाही न होना समझ से परे है वही क्षेत्र में अवैध पेड़ कटाई के मामले में अधिकारी से जब न्युज 12 भारत की टीम ने मामले की जानकारी लेना चाहा मगर जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य से मुहफेरते नजर आये जिसे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि कही न कही जिम्मेदार अधिकारी भी संदेह के दायरे में दिख रहे है ।
Categories: