विस्थापन, अग्नि-भूधासान पर करावाई पर प्रशासन को यहां के आम लोगों का सुझाव लेना चाहिए : शिवबालक पासवान

धनबाद/झरिया असलम अंसारी। झरिया कोलफिल्ड बचाओ समिति के तत्वाधान मे नुक्कड़ सभा का अध्यक्षता मोरारी शर्मा ने की और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार और यहां के जिला प्रशासन एक तरफ विस्थापन, अग्नि-भूधासान पर करावाई कर रहे हैं जो एक दिन बिस्फोटक स्थिति पैदा कर सकता है।इसलिए कोलफिल्ड बचाओ समिति ने कई सुझावों प्रशासन को दिये हैं।प्रशासन को यहां के आम लोगों का सुझाव लेना चाहिए।रैयतों के जमीन प्रबंधक ले लिया तथा शहर के रैयतों का सर्वे नहीं किया जा रहा है।डर का परिस्थिति पैदा किया जा रहा है।
शिवबालक पासवान ने अपने सम्बोधन कहा आज इतिहासीक पल है।पछले 19 साल पहले झरिया शहर तथा कई क्षेत्रों के जनता तथा राजनीति दल,समाजिक संगठनों, व्यपारियों का संगठन, ने तमाम मतभेद से उपर उठकर अंगडाई ली थी और झरिया चिल्ड्रेन पार्क से धनबाद उपयुक्त के समक्ष पेदल जन-आक्रोश महारैली
दिया गया था।आज स्मृति दिवस पुनः जागरूकता के संदेश आम को करता हुँ।
मुआवजा विकल्प नहीं है, झरिया शहर को मुकम्मल सुरक्षित तथा चौमुखी विकास के लिए संघर्ष करें यदि विकल्प सरकार के पास है तो एक नया झरिया बनाओ जिसमें समाज के सभी वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। जैसे रैयत दुकानदार, भाड़ेदार तथा वोटरों का भी ख्याल रखना होगा जैसे मोटीया ,रिक्शा चालक ,सब्जी विक्रेता ,फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले, मतलब सभी के लिए नए शहर की व्यवस्था करना तथा रोजगार , व्यापार की व्यवस्था करनी होगी। यह लड़ाई समाज के तमाम वर्ग तथा राजनीतिक दल ,सामाजिक संगठन तथा अन्य संगठनों को एकजुट होकर लड़ा जा सकता है। तमाम झरियावासीयों के राजनीति तथा तमाम मतभेदों से उपर उठकर अपने हित में लड़ना होगा ।यह लड़ाई धैर्य और संयम से ही लड़ना होगा । तमाम राजनीतिक दल की एक सर्वदलीय बैठक करना होगा। नुक्कड़ नुक्कड़ सभा अनूप साव नौशाद अंसारी ,रामबृझ धारी,ईश्वर ठाकुर, मो शामशेर,सुखेश पासवान, रामकिशोर पासवान, राजेश गोस्वामी, एस के मुखर्जी, पप्पू साव,विकास कुमार साव,भोला माली , गोपाल अग्रवाल ,सुनील कुमार पासवान ,बृजभान, अभय विनोद धारी,

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *