कांड्रा / श्री श्री सार्वजनिक जन्माष्टमी पूजा न्यू क्लब आजाद बस्ती कांड्रा में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। आजद बस्ती में जन्माष्टमी पर बनाए गए पंडाल आकर्षण का केंद्र बना रहा। कमिटी के सदस्यों एवं आनंद मंडल के सहयोग से अपने हाथों से निर्मित हाथी,बाघ,भालू,साँप और सपेरा को दर्शाया गया है जो लोगों को खूब भा रहा है। बच्चे भी इसका बढ़ चढ़कर आनंद ले रहे हैं ।कमिटी के लोगों ने बताया की हमलोग विगत 5 साल से जन्माष्टमी पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं। तीन दिवसीय जन्माष्टमी पूजा का समापन कार्यक्रम के दौरान आज भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण किया गया । पूजा को सफल बनाने में मुख्य रूप से कमेटी के सदस्यों में
एकांतो मंडल,रंजीत प्रामाणिक,आनंद मंडल, जग बंधु प्रमाणिक,प्रेम मुखी,अतुल सरदार, रविंदर हेंब्रम, सोमराज लोहार,दिवाकर मुखी का काफी योगदान रहा रहा।