सरायकेला/ जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत बुधवार को एक और सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को गम्हरिया उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार कांड्रा – सरायकेला मुख्यमार्ग पर टेंपो चालक कांड्रा से सरायकेला जा रहा था, वही सरायकेला की ओर से एलपी ट्रक आ रही थी. ट्रक और ऑटो में कांड्रा मोड़ के समीप बालीडीह के पास आपस में भिड़ंत हो गई. आमने-सामने हुई इस भिड़त में दो लोग घायल हो गए. घायलों में ऑटो चालक रमेश प्रधान उम्र 30 वर्ष जो दीघा के रहने वाले है. वही एलपी ट्रक चालक आमिर लोहार उम्र 37 वर्ष जो छोटा गम्हरिया के रहने वाले है. दोनों को उपचार के लिए जेआरडीसीएल एंबुलेंस के पारा मेडिकल गोपाल महतो की देख में उप स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा पुलिस मौके पर पहुंच टेंपो एवं एलपी ट्रक को जब्त कर लिया है.