धनबाद / श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आकर्षक आयोजन हर वर्ष की भांति कृष्णा क्लब, बिशुनपुर , धनबाद में धूमधाम से संपन्न हुआ। वृंदावन से आए प्रख्यात नीरज मंडली के कलाकारों ने भजन संध्या एवं राधा कृष्ण का आकर्षक मनमोहन नृत्य भक्तों के सामने पेश किया। मुख्य अतिथि के रुप में आए आनंद चौरसिया ने कहा राधा कृष्ण का यह परंपरागत नृत्य एवं भजन हृदय को छुआ लिया है श्रीकृष्ण सभी भक्तजनों को सुरक्षित रहने का आशीर्वाद दें, ताकि यह करोना कॉल का समय शीघ्र समाप्त हो। कृष्णा क्लब के अध्यक्ष राधे राधे ने कहा इस मंदिर का निर्माण 1932 में हुआ था तब से कृष्ण जन्माष्टमी के उपरांत हम कृष्ण महोत्सव मनाते आए हैं और हर वर्ष वृंदावन के दमदार कलाकार यहां आकर अपने उत्कृष्ट नृत्य और भजन से भक्तों का मन मोह लेते हैं। आज भी कृष्ण भक्त भजनों एवं नृत्य का आनंद लें कर कृष्णमय माहौल में झूम रहे हैं। कार्यक्रम में आनंद चौरसिया के साथ आयोजन कर्ताओं में क्लब के अध्यक्ष राधे-राधे, संजीव कुमार,प्रदीप कुमार,सौरभ गोप, गुड्डू, लाले गोप, अमित, समीर, अनिल कुमार, शंकर गोप, मिथिलेश नारायण, पंकज समेत सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे।