अमैठी गांव में एक घर से साढ़े पांच लाख की चोरी

वज़ीरगंज।वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अमैठी गांव में बीते  गुरूवार की देर रात्रि एक घर को चोरों ने निशाना बनाया और साढ़े पांच लाख रूपये की चोरी कर ली। पीड़ित गृहस्वामी गुरूसहाय यादव के दानों पुत्र विनोद यादव एवं सुबोध यादव परदेश में रहकर ट्रक चलाते हैं।

विनोद यादव ने दूरभाष पर बताया कि मेरे घर में रात चोर छत के सहारे अंदर घुस गये और मेरी माता, पत्नी एवं भाई के पत्नी का दरवाजा का कुंडी बाहर से लगा दिया और पूजा घर में रखे बक्से से तीनों महिलाओं के सभी सोने चांदी के जेवर तथा 50 हजार रूपये नकद लेकर चंपत हो गये। रात्रि 12 बजे मेरी पत्नी ने फोन कर बताया कि घर में चोर घुसे हुए हैं और हमलोगों के कमरे का दरवाजा बाहर से लगा दिया है।

हमने भी गांव में कई लोगों के पास फोन किया तथा वे लोग भी शोर मचाये, लेकिन चार की संख्या में रहे चोर सामान लेकर भागने में सफल हो गये। मैं सोमवार को घर आउंगा तभी पुलिस को लिखित आवेदन दे सकूंगा। चोरी के बाद इसकी सूचना मुखिया अशोक पासवान की सहायता से वज़ीरगंज थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आकर मामले का जायजा लिया।

मुखिया अशोक पासवान ने बताया कि चोरी का जायजा लिया गया है। अभी तक इस मामले में पीड़ित द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, उक्त चोरी का मामला संदिग्ध प्रतित होता है चुकि उसके घर के अंदर जाने का कोई निशान नहीं मिला और न हीं कोई ताला टूटा पाया गया है।

Categories: