चार दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोशल मीडिया के दुष्परिणाम पर वाद, विवाद कार्यक्रम का आयोजन

गोमो। ऋषिकेश महतो मेमोरियल पब्लिक एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित चार दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बिनोद बिहारी महतो इंटर महिला महाविद्यालय तोपचांची मदेडीह में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को सोशल मीडिया के दुष्परिणाम वाद विवाद पर चर्चा परिचर्चा किया गया। जिसमें पत्रकारों एवं छात्राओं के बीच सोशल मीडिया के उपयोग के बारे में विस्तार रूप से चर्चा की गई।

वहीं पत्रकारों ने छात्राओं को बताया कि सोशल मीडिया का उपयोग कम से कम करें और अपने शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दें, सोशल मीडिया के बहुत सारे दुष्परिणाम है वहीं सोशल मीडिया आज के दौर पर कारगर भी साबित है परंतु छात्राएं इसे किस रूप में देखते हैं यह छात्राओं पर निर्भर करता है। इसीलिए सोशल मीडिया का उपयोग करते समय ध्यान रहे की अफवाह पर ना जाकर किसी भी पोस्ट को अन्य साथी या किसी रिश्तेदार को पोस्ट ना करें सोशल मीडिया पर अच्छे पोस्टों के अलावा कुछ अफवाह पोस्ट भी होते हैं जो समाज के लिए हानिकारक होते हैं इससे बचने की जरूरत है। कार्यक्रम के मौके पर स्कूल प्रबंधन की और से क्षेत्र के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, राज कुमार महतो, प्राचार्य उत्तम कुमार महतो ,प्रो. धीरजू प्रसाद महतो, प्रो.बाणेश्वर टुडू ,प्रो. सरिता गुप्ता, प्रो. राजेश कुमार महतो, प्रो. बलदेव प्रसाद महतो, प्रो. ओम प्रकाश महतो ,प्रो. चोलाराम महतो , प्रो. शंकर महतो, प्रो. अफसाना परवीन, श्री अनिल रजवार , शीबा महतो, इकबाल अंसारी, आरती देवी, भिखनी देवी आदि सहित अभिभावकगण उपस्थित थे।

Categories: