के बी कॉलेज बेरमो परिसर मे विश्व हिंदी दिवस मनाया गया

बेरमो प्रतिनिधि राजेश मिश्रा।

बेरमो/ हिंदी विभाग एवं आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में विश्व हिंदी दिवस का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि भारतीय पहचान व गौरव का प्रतीक है।डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा हिंदी केवल एक भाषा नहीं है बल्कि हमारी अस्मिता और पहचान भी है।

हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा के वैश्विक प्रचार प्रसार व महत्व को बढ़ावा देना है। अन्य वक्ताओं ने भी विश्व हिंदी दिवस पर अपने अपने विचार रखे पांचों प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा प्रभाकर कुमार, प्रो अमीत कुमार रवि, प्रो विपुल कुमार पांडे रहे।

संचालन डा अरुण रंजन और धन्यवाद ज्ञापन डा नीला पूर्णीमा तिर्की ने दी।

मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा मधुरा केरकेट्टा, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा प्रभाकर कुमार, डा वासुदेव प्रजापति, डा व्यास कुमार, प्रो अमीत कुमार रवि, डा शशि कुमार, डा सुशांत बैरा, डा अरुण रंजन, प्रो विपुल कुमार पांडे, डा विश्वनाथ प्रसाद, प्रो सुनीता कुमारी, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु, मो साजिद, नंदलाल राम, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव , मेहराज शिवेंद, विनोद केवट, सूरज बेसरा, रमेश टुडू आदि कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों, छात्र छात्राएं की उपस्थिति रही।

Categories: