धनबाद। झरिया असलम अंसारी।धनबाद विधानसभा अंतर्गत झारखंड युवा मोर्चा धनबाद जिला के वरीय नेता राजेश जलन के भूईफोर स्थित पोज फर्नीचर अनुष्ठान के प्रांगण में जिला अध्यक्ष गौरव सिंह की अध्यक्षता में झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा केंद्र अध्यक्ष एवं दुमका के माननीय विधायक बसंत सोरेन जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम के संचालक सचिव अमित महतो ने किया वहीं कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष आकाश रवानी ने किया l सभी ने एक दूसरे को केक खिलाकर मुंह मीठा किया और माननीय विधायक रोगमुक्त और दीर्घायु हो ऐसा प्रार्थना किया गया l मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे विनोद किसको, सुरेश पासवान, अनिल महतो, रितिक चक्रवर्ती, सोमनाथ मंडल, विपिन रवानी, सुरेश मोदक, अभिनव सिंह, दीपक जयसवाल, गोवर्धन प्रमाणिक, बिट्टू यादव, छोटेलाल, दिलेश्वर गुप्ता एवं अन्य l